सहारनपुर,

दिल्ली रोड़ स्थित माँ जगदम्बा मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलेसिस यूनिट का उद्घाटन पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर व ग्रुप निदेशक ने सँयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने हॉस्पिटल कमेटी का आभार जताते हुए समाजहित में योगदान देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर स्वास्थ्य हित में बडा कदम बताया। ग्रुप चैयरमेन रविन्द्र गुर्जर ने बताया कि सस्ते व कम खर्च में बेहतर इलाज देकर जनता को सुविधाएं प्रदान करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने गरीब तबके के लिए विशेष ध्यान रखें जाने की बात कही। डॉ० नीलू राणा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य हित मे उनका हॉस्पिटल सदैव तत्पर है जिसमें दिनरात डायलिसिस सुविधाए प्रदान की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *