अमेरिका से बड़ी अपडेट,
जो बाइडेन- अमेरिका ने कभी हिम्मत नहीं हारी, अतंकवाद से लडाई जारी रहेगी हम अफगानिस्तान को आगे बढाना चाहते हैं। अफगान के हलात पर बारीकी से नजर, अफगान सरकार अपने लिए नहीं लड़ पाई, हम नहीं चाहते तीसरे दशा में भी तालिबान से लड़े। तालिबान से मैंने नहीं ट्रंप ने समझौता किया, अफगान सरकार हर मोर्चे पर आसफल है अफगानिस्तान में भ्रष्टाचार चारम पर है।

अफगानिस्तान को अमेरिका की सहायता मिलती रही है।हमारे सैनिकों ने बहुत त्याग किया है, हमारी सेना और जोखिम नहीं उठा सकती।अफगानिस्तान में हम कितने अमेरिकन्स को झोंकेंगे।अमेरिका इससे ज्यादा बलिदान नहीं दे सकता
अफगान में अभी भी 6 हजार अमेरिकी सैनिक हैं,1 हजार और सैनिक अफगानिस्तान भेजेंगे। अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकन्स को जल्द निकालेंगे।हम अपने कूटनीतिक प्रयासों को जारी रखेंगे,एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे,लोगों की सुरक्षा करेंगे।
