हरिद्वार,
सिडकुल थाना क्षेत्र ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर ने औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भरती ने ब्रह्मपुरी अंबेडकर चौक स्थित गंगा मेडिकल स्टोर व पथरी पावर हाउस के पास स्थित भारतीय मेडिकल ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम दादुपुर में आसिया मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया। ड्रग इंस्पेक्टर इस कार्यवाही की बात पूरे क्षेत्र में आग तरह फैल गई ओर क्षेत्र अधिकतर मेडिकल संचालक अपने मेडिकल को बंद कर दो मौके से फरार हो गए।
अनिता भारती ने बताया कि आज मेरे द्वारा मेडिकलो का निरीक्षण किया गया और मेडिकल में दवाइयों के रखरखाव व मेडिकल में रखे जाने वाले फ्रिज को चेक किया गया।
हरिद्वार शहर में दिन प्रतिदिन नशीली दवाइयों कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग व ड्रग विभाग द्वारा लगातार पूरे हरिद्वार शहर में सभी मेडिकलओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में हरिद्वार औषधि निरीक्षक अनीता भारती के द्वारा ब्रहमपुरी रावली महदूद व आसपास के गांव में मेडिकल पर जाकर छापेमारी की गई।
इस दौरान अधिकतर मेडिकल संचालकों के फ्रिज में गंदगी पाई गई जिसके चलते मेडिकल संचालकों को चेतावनी देते हुए विशेष निर्देशित किया गया की अगर मेडिकल में साफ-सफाई व दवाई का रखरखाव ठीक नहीं होगा तो ऐसे मेडिकल संचालकों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल उसे जब कोई दवाई का सैंपल चेक करने के लिए लैब भेजा जाता है वह फैल हो जाता है तो इसका एक कारण यह भी है कि मेडिकल संचालकों द्वारा दवाई का रखरखाव ठीक नही होता और अक्सर अक्सर मेडिकल को बंद करते समय मेडिकल स्वामी बिजली की बचत करने के फ्रिज को भी बंद कर देता है जिसके कारण दवाई का सैंपल फेल हो जाते हैं इसका खामियाजा अक्सर कंपनियों को भुगतना पड़ता है।