गाज़ियाबाद,

जिला गाज़ियाबाद मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में 75 वें स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2021 के पावन पर्व/अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ने सराहनीय कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से अवगत कराते हुए शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *