हरिद्वार

तहसील लक्सर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार के द्वारा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसका संज्ञान लेते हुए उक्त राजस्व उप निरीक्षक को उप जिलाधिकारी लक्सर के आदेशानुसार निलम्बित करते वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने परप्रकरण की जांच तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर मुकेश चन्द रमोला को सौंपी गयी है।

जांच के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को उक्त वीडियो क्लिप की जानकारी हो, कि किसके द्वारा यह वीडियो क्लिप बनायी गयी है, तथा जिस मोबाइल से यह क्लिप शूट की गयी है, उससे सम्बन्धित डिवाईस या जानकारी तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर को लिखित रूप में उपलब्ध करा सकते है, ताकि जांच की कार्यवाही संपादित करायी जा सके।

https://ullekhnews.com/?p=7570 सुरक्षा दीवार गिरने से सरकारी निर्माण कार्य स्थल पर भरा बरसात का पानी, एसडीएम करने पाहुचे निरीक्षण

इसके अतिरिक्त इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण तथ्य/साक्ष्य/जानकारी रखता हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर के समक्ष लिखित रूप में दिनांक 10.09.2021 तक प्रस्तुत कर सकता है। उक्त समायावधि के उपरान्त कोई तथ्य/साक्ष्य स्वीकार्य नहीं होगा।

यह जानकारी तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर, मुकेश चन्द रमोला द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *