हरिद्वार।
जिला महिला अस्पताल पर निर्माण कार्य चल रहा है जोकि पे जल संस्थान के द्वारा कि एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है अत्यधिक खुदाई करने के कारण सुरक्षा दीवार गिर गई।

जिसके चलते ब्रह्मपुरी बरसाती नाले का सारा पानी निर्माण कार्य स्थल पर इकट्ठा हो गया है जिसकी गहराई लगभग 12 से 15 फुट है। इसकी सूचना होते ही तुरंत एसडीएम अंशुल तहसीलदार पटवारी मौके पर निरीक्षण कराया जा रहा है।
https://ullekhnews.com/?p=7561भारी बारिश की वजह से हरिद्वार हुआ जलमग्न,कई फीट तक भरा पानी
