हरिद्वार।

रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया

ज्वालापुर।भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस जिला संगठन हरिद्वार के बैनर तले वाल्मीकि चौक ज्वालापुर पर भावाधस के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा का पुतला जलाया गया ।

श्रेष्ठ हंसराज कटारिया राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि मुनव्वर राणा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत एवं वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में मुकदमा कर गिरफ्तारी होनी चाहिए।

https://ullekhnews.com/?p=7689 हरिद्वार: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कैंप का आयोजन किया

जिला संयोजक संदीप चनालिया ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए की यदि कोई भी भगवान वाल्मीकि जी के संबंध में इस तरह का विवादित बयान देता है तो उसको गिरफ्तार कर सख्त सजा होनी चाहिए।

प्रदर्शनकारियों में विपिन घावरी, कुलवंत मचल, विकेश कुमार , दीपक कांगड़ा, प्रभात लोहट, रबित पिवहाल, आकाश, दीपांशु चनालियाआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *