हरिद्वार।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शनि चौक मातृ सदन रोड जगजीतपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से होता है बच्चों की प्रतिभा का विकास- आदेश चौहान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है। वह मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। ऐसे बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य सुगमता पूर्वक हासिल कर लेते हैं।
इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से एक ओर जहां बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। वही उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है। पार्षद विपिन शर्मा ने कहा कि संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सहयोग व समन्वय का भाव विकसित होता है।
https://ullekhnews.com/?p=7922 हरिद्वार के व्यापारियों ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुनील कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने उद्देश्य में कर्म को प्रधान बताया है। ऐसे में लोगों को अपना कर्म पूरे मनोयोग से करते रहना चाहिए। इसी में उनकी सफलता निहित रहती है।
आलस्य प्रमाद में रत रहने पर व्यक्ति पतन की ओर गिरता है। उन्होंने कहा गीता हिंदुओं का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। जिसका प्रतिदिन अध्ययन करने से मनुष्य की उन्नति का मार्ग अग्रसर होता है। इस अवसर पर नागेंद्र राणा, सोनू कश्यप, आकाश, शिवम, शिवा, डा.मांगेराम, महक पाल, गौरव कुमार उपस्थित रहे।