नरेंद्र प्रधान
हरिद्वार वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया के एक हाथी गंगा प्रदूषण केंद्र के सामने से होते हुए पंजनहेडी गांव की ओर निकला वन विभाग के द्वारा जो पहरी लगाए गए हैं उनके द्वारा हाथी के होने की सूचना दी गई, वन विभाग की टीमे पंजनहेड़ी गांव में पहुंची और उन्होंने बताया कि हाथी गांव के बीच से घुसा जहां पर गांव की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हमारी सभी टीमें बहुत ही कम समय में मौके पर पहुंच गई और हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया, वन विभाग की क्यू. आर. टी और आर,आर,टी दोनों ही टीमें हाथी के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बनाई गई हैं
वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विनय राठी ने वार्ता में बताया कि हाथी राजाजी नेशनल पार्क से श्यामपुर रेंज से होते हुए हरिद्वार रेंज तक पहुंचते हैं और पहले यह संख्या 8 से 10 होती थी मगर अब घटकर मात्र एक या दो रह गई है क्योंकि हमारे द्वारा हाथी रोकने के काफी इंतजाम किए गए हैं जिसे देखते हुए यह संख्या घटकर मात्र एक या दो रह गई हैं और हाथी अपने गलियारे को भूलता नहीं है इसीलिए कभी कभी हाथी अपने गलियारे की और आजाता और आबादी तक पहुंच जाता है
