बहादराबाद
राजीव शास्त्री
जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।’ यें बातें रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पंचायत भवन में आयोजित जया मैक्सवेल अस्पताल की ओर से लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं। शिविर में 300 के करीब लोगों ने
पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।आदेश चौहान ने बताया कि किस प्रकार लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखना चाहिए। उन्होंने बढ़ते हुए हृदय रोगों को चिंतनीय विषय बताते हुए कहा कि आज की जीवनशैली बहुत ही तनावपूर्ण एवं अव्यवस्थित है, जिसके चलते लोगों को हृदय संबंधी परेशानियां ज्यादा होती है,इसलिए हमें इनसे बचने के लिए अपनी जीवनशैली में आवश्यक सुधार करना होगा और इसके साथ-साथ व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस मौके पर जया मैक्सवेल हॉस्पिटल से न्यूरो सर्जरी विभाग के डा.विनम्र सिंघल,यूरोलॉजी विभाग के डॉ0अनुराग गर्ग,हड्डी रोग विशेसज्ञ डॉ0आशीष शुक्ला ने शिविर में आए मरीजो को चिकित्सीय सुझाव दिए।इसके अलावा रक्त,शुगर,बीपी व वजन आदि की जांच भी की गई। डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों को बीमारियों से बचने के तरीके भी बताए।
