1. प्रयागराज से खास खबर 

08 मार्च तक चलेगा विशेष मिशन शक्ति अभियान
जिला अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम आयोजित किये जाने के दिए निर्देश
जिला अधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 08 मार्च तक चलने वाले विशेष मिशन शक्ति अभियान के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग, उच्च शिक्षा, दुग्ध विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सांस्कृतिक विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभााग, औद्योगिक विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, न्याय विभाग, सहकारिता विभाग, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, श्रम विभाग, गृह विभाग(महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) सहित अन्य सम्बंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से कराते हुए अभियान को सफल बनाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभाकर राय, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *