हरिद्वार।
रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया
रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में आईटीआई के छात्रों ने गंगा ऑनलाइन सलूशन पर किया प्रदर्शन। छात्र-छात्राओं ने कहा की 3 साल से रद्द हो रहा है।

आईटीआई का बैक पेपर थियोरी इमलोमिटी का भी रद्द हो गया। बच्चे अपने कैरियर को लेकर के परेशान हो रहे हैं। आपको बता दें। आईटीआई के छात्र का साफ तौर पर कहना है। की तीन बार हमारी आईटीआई से एडमिट कार्ड मिल गया है और परीक्षा के लिए बुलाया गया है तीनों बार परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
यह देखते हुए बच्चों ने बहादराबाद गंगा ऑनलाइन सोलुशन आईटीआई के सामने विरोध शुरू कर दिया और अपने बैक पेपर कराने की आईटीआई से लगाई गुहार जिसमें आईटीआई छात्र मनोज, अजय, सुमित, सौरभ खुराना ,मोहित सचिन ,विपिन मुज्जमिल ,सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।
