हरिद्वार।
रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया।
सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रलोक कॉलोनी में दिया लूट को अंजाम। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को पहले गोली मारी और फिर उसके पास रखा सारा कैश लूट लिया।

घटना के बाद पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस युवक को गोली लगी वह मनी ट्रांसफर का कार्य करता है।
बीते एक दिन पहले भी सिडकुल थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में प्लास्टिक के बोरे में नाले से महिला का शव मिला था। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
