बाड़मेर।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को रीट परीक्षा 2021 के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से परीक्षा सम्पादन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वीक्षक समेत कार्मिकों का डेटा संकलित करने को कहा

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को पूर्ण सजगता के साथ परीक्षा आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों का वाट्सएप गु्रप बनाने को कहा ताकि बेहतर समन्वय हो सकें। उन्होने बड़ी संख्या में परीक्षार्थीयों के आवागमन के मद्देनजर परिवहन व्यवस्था हेतु पर्याप्त बसों एवं वाहनों का प्रबन्धन तथा परीक्षार्थियों के ठहराव हेतु व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा केन्द्र पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक।

जिला कलक्टर ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता तथा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए परीक्षा संबंधी समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही परीक्षा केन्दों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सैनेटाइजेशन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने प्रश्न पत्र पुस्तिका-ओएमआर शीट्स की प्राप्ति, वितरण एवं संग्रहण के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

https://ullekhnews.com/?p=8779 बिजनौर में एक बार फिर हत्या की वारदात आई सामने, कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर घूम रहे हैं अपराधी

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, पुलिस उप अधीक्षक आनन्द सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर संजीव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, आगार प्रबन्धक रोडवेज उमेश नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, जिला शिक्षा अधिकारी मा. राजन कुमार शर्मा, जिला समन्वयक रीट डॉ. हुकमाराम सुथार समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *