चोरी के 24 घंटे के अंदर थाना भगवानपुर जनपद-हरिद्वार पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 27.02.2021 को वादी कुलदीप वर्मा उपप्रबन्धक प्रीतम इन्टप्राजेज 138 रायपुर ने तहरीर दी कि मेरे फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी जो सविंदा वेस पर काम करते है लगभग 129 पैकेट कास्टमेटिक सामान लोरियल कम्पनी के जिसमें से एक पैकेट की कीमत 3600/- रूपये है कुल लगभग 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) की चोरी हो गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर तत्काल अनावरण के निर्देश दिये गये पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज संकलित किये व आने जाने वाले मार्गो पर तथा हाईवे पर लगे हुए सैकड़ो सीसीटीवी फुटेजो का विश्लेषण किया गया । क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तथा मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर चोरी करने वाले पुराने चोरो के बारे में जानकारी ली गयी फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.02.2021 को उपरोक्त घटना में अभियुक्त नीशू कुमार पुत्र नरेश चंद को पुलिस ने रायपुर की निकट से पकड़ा गया अभि0 नीशू कुमार के बताये अनुसार इसके निशादेही पर नीशू कुमार से रायपुर स्थित किराए के मकान से मुकदमा उपरोक्त का चोरी किया गया 129 पैकेट में से 126 पैकेट कोस्मेटिक के सामान अभि0गण नीशू कुमार, सन्दीप कुमार, रजत कुमार, अनुज कुमार व सिकन्दर कुमार के कब्जे से बरामद किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 4,50,000/- है।
गिरफ्तार शुदा अभि0गण –
1- नीशू कुमार पुत्र नरेश चन्द्र नि0 नन्दी फरोजपुर कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0
2- सन्दीप कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 लण्डोरा टिकोला थाना ननौता जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- रजत पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 तैयबपुर बड़ा जटौल थाना देवबन्द जिलासहारनपुर उ0प्र0
4- अनुज कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 बलियाखेड़ी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुरउ0प्र0
5- सिकन्दर पुत्र राजेश कुमार नि0 नन्दी फरोजपुर कोतवाली देहात सहारनपुर
बरामदगी का विवरणः-
1- 126 पैकेट कास्टमेटिक (लोरियल कम्पनी) प्रत्येक नग की कीमत 3600/- रूपये
2- कुल बरामदगी 4,50,000/- रूपये (चार लाख पचास हजार रूपये)
पुलिस टीम-
1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 सतीश शाह
4- का0 800 गीतम
5- का0 364 ललित यादव
6- का0 552 जुगल भट्ट
7- का0 985 देवेन्द्र सिंह
