थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा ए0टी0एम0 बदलकर साइबर/धोखाधडी अपराध घटित करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । ATM बदलकर चुराते थे लोगों के खून पसीने का पैसा,  90,000/- रूपये नगदी, 6 ए0टी0एम0 व सियाज़ लग्जरी कार बरामद

भगवानपुर निवासी विजय कुमार द्वारा दिनांक 14.02.2021 को थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया कि मेरी पुत्री पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने गई थी जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी पुत्री को झांसा देकर एटीएम बदल लिया तथा जगह-जगह से लगभग ₹100000 निकाल लिए मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में एसपी देहात  प्रमेन्द्र डोबाल व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में पर्यवेक्षण टीमें गठित की गईं व सम्भावित स्थानों के cctv फुटेज संकलित कर गहनता से उसका विश्लेषण कर व मैन्युअल तरीकों से भी घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी की गई व हर संभावित स्थानों में मुखबिर मामूर किये गए साथ ही साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। फलस्वरूप आज दिनांक- 28.02.2021 को अभि0गण अनुज पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार, 2- अंकित पुत्र चन्द्र भान निवासी मरतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो के कब्जे से 06 ए0टी0एम0, 90,000/- रूपये नगदी तथा एक सियाज कार बरामद हुई। 

पूछताछ करने पर अभि0 अनुज ने बताया कि मैं 2020 में इसी अपराध में थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर से जेल गया था । दो महीने पहले ही छूट कर आया हूँ । मेरे द्वारा थाना भगवानपुर की घटना के अलावा हरिद्वार में कई और जगह भी घटनाऐं की गयी हैं और मैं जोधपुर राजस्थान, जयपुर एवं अन्य जगह पर भी घटनाऐं कर चुका हूं। उसके बाद मैं पुनः मंगलौर हरिद्वार आ गया मेरा साथी अंकित ए0टी0एम0 के बाहर रेकी करता है और पुलिस के आने की सूचना मुझे बताता है जिससे हम पुलिस की पकड से बच जाते हैं और मौका देखकर घटना करते हैं । हमारा एक साथ नीटू जो चरथावल मुज्जफर नगर का है जो मुज्जफर नगर जेल में बन्द है और प्रवेज जो बहादराबाद का रहने वाला है जो रोशनाबाद, हरिद्वार जेल में बन्द है। इस सम्बन्ध में राजस्थान पुलिस को सूचना जरिये उचित माध्यम प्रेषित की जा चुकी है। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर एवं राजस्थान में निम्न अभियोग पंजीकृत है । 

गिरफ्तार अभि0गण-

1- अनुज कुमार पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार

2- अंकित पुत्र चन्द्र भान निवासी मरतौली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0

वर्तमान में पंजीकृत अभियोग- 

1- मु0अ0सं0 163/2021 धारा 420/414/411 भादवि थाना भगवानपुर (अनावरण)  

2- मु0अ0सं0- 95/21 धारा 379/420 भादवि चालानी थाना कुडी भगतासनी जोधपुर, राजस्थान 

3- मु0अ0सं0- 121/2021 धारा 420 भादवि चालानी थाना कुडी भगतासनी जोधपुर, राजस्थान 

अभि0गणों का पूर्व आपराधिक इतिहास¬-

1- मु0अ0सं0- 228/2020 धारा 414/411 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमार

2- मु0अ0सं0- 229/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमार 

3- मु0अ0सं0- 227/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमार

बरामदगी का विवरणः-

1- 90,000/- रूपये नगदी

2- 6 ए0टी0एम0 

3- सियाज लगजरी कार सं0 UK07BF 4255 बरामद

अभि0गणों की आपराधिक इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

अधि0/कर्म0गण का विवरणः-

1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर

2- उ0नि0 ब्रजपाल सिंह थाना भगवानपुर

3- उ0नि0 प्रकाश राणा

4- का0 487 सचिन कुमार

5- का0 955 सुधीर कुमार

6- का0 चालक लाल सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *