कृष्णा उपाध्याय
थाना खानपुर जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 1000लीटर लाहन नष्ट कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक *28.02.2021* को अवैध शराब की छापेमारी के दौरान थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक *अभियुक्त गुरमेज पुत्र बलबीर सिंह उम्र 46वर्ष निवासी ग्राम मदारपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को मदारपुर के जंगल से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी* व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया व मौके पर 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
पुलिस टीम का विवरण
1-थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा
2-SI आशीष शर्मा
3-C. राजीव कुमार
4-C. अनिल कुमार
5- C.गोविंद सिंह
6- C दीपक
