पाली।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के जिले में सफल आयोजन व संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो 25 सितम्बर को सवेरे 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा।

नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02932-252804 पर परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की सूचनाएं या जानकारी साझा की जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की दो पारी में नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। इस दौरान प्रभारी के तौर पर डिंगाई राउमावि के प्रधानाचार्य कालूप्रकाश शर्मा की नियुक्ति की गई है। इस अवधि में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्रसिंह व सहायक कर्मचारी के रूप में सुरेश कुमार तैनात रहेंगे।
इसी तरह दूसरी पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। इस दौरान जिला कलक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक राहुल शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सहायक कर्मचारी के रूप में खेतसिंह कार्यरत रहेंगे।
