कुरुक्षेत्र।
जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नवरात्रों के दौरान मंदिरों के आस-पास तथा शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस नगर परिषद की तरफ से रखा जाएगा। इस शहर में नगर परिषद की तरफ से 14 प्रमुख मंदिरों को चिन्हित किया गया है और प्रत्येक मंदिर पर एक दरोगा और उसकी टीम की जिम्मेवारी लगाई गई है। अहम पहलु यह है कि अगले माह 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक नवरात्र पर्व के दौरान नगरपरिषद की यह टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहेंगी।
नवरात्रों को लेकर मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्था करने के लिए 14 दरोगा के हाथ में होगी कमान:गोगिया
7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा नवरात्र का पर्व
डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने बुधवार को जारी आदेशों में कहा है कि कुरुक्षेत्र में 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नवरात्र का पर्व मनाया जाना है। इस पर्व के दौरान शहर सीमा में आने वाले मंदिरों मेंं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की संभावना है। इन मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएसआई रूप रविन्द्र सिंह बिश्नोई व एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में 14 दरोगा और सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि स्थानेश्वर महादेव मंदिर महादेव महौल्ला के लिए गुरचरण सिंह (9255090402) दारोगा व उसकी टीम, दूवी कूप भद्रकाली मंदिर झांसा रोड पर दरोगा जुम्मन राम (8059230530), दुख भजन मंदिर के लिए दरोगा राकेश कुमार (8708548946) की डयूटी लगाई गई है।
डीएमसी ने कहा कि शीतला माता मंदिर छोटा बाजार के लिए दरोगा कर्मबीर सिंह (9729770190), दुर्गा माता मंदिर साधु मंडी के लिए दरोगा पवन कुमार (9050844296), महेश्वर हनुमान मंदिर सैक्टर 13 के लिए भी दरोगा पवन कुमार, साई मंदिर रतगल, शिव मंदिर सैक्टर 7, शिव मंदिर सैक्टर 5 के लिए भी दरोगा पवन व उसकी टीम को सफाई व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मंदिर न्यू कालोनी व श्रीनाथ मंदिर रेलवे रोड न्यू कालोनी के लिए दरोगा फतेह सिंह (9050438033), शिव मंदिर सैक्टर 3 व शिव मंदिर सैक्टर 2 के लिए दरोगा सतीश (8059474491)की डयूटी लगाई गई है। सभी दरोगाओं को आदेश दिए गए है कि नवरात्रों के दिनों से पहले उक्त मंदिरों की साफ सफाई करना सुनिश्चित करें व नवरात्रों के दौरान सम्बन्धित सफाई कर्मचारी सदस्य नियुक्त करके प्रतिदिन सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।