टोहाना।
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर वीरवार को टोहाना खंड के गांव पिरथला में जल संरक्षण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त महावीर कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उपायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत शहीद राव तुलाराम, गांव हंसेवाला के शहीद नायक जयपाल गिल, पंचकुला के शहीद मेजर अनुज राजपूत सहित ज्ञात-अज्ञात अनेक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज देश की सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि आजादी के आंदोलन या देश की सीमाओं की सुरक्षा की बात हो, यहां के वीरों ने सदैव अमूल्य बलिदान देकर अपने शौर्य का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने आप को दिन-रात खपाने वाले, आहूत करने वाले वीर-वीरांगनाओं से देश सदैव प्रेरणा लेता है।
शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए और आने वाले कल के लिए जल की एक-एक बूंद को बचाना चाहिए।
गौरतलब है कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी मेंं राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों तथा स्कूली बच्चों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर एसडीएम चिनार चहल, एचसीएस सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश बिश्नोई, तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
https://ullekhnews.com/?p=9069 कहां और क्यों उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष से मिले भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष? जानिए वजह
उपायुक्त पहुंचे गांव हंसेवाला के शहीद जयपाल गिल के घर, परिवारजनों को दी सांत्वना वीरवार को उपायुक्त महावीर कौशिक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव हंसेवाला के शहीद नायक जयपाल गिल के घर पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना दी। उपायुक्त ने शहीद जयपाल गिल के माता-पिता से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार की प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। जिला का प्रत्येक नागरिक शहीद के परिवार के साथ खड़ा है, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
