करौली।
महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को मेहंदीपुर बालाजी महाराज और भैरव जी के दर्शन किए। राज्यपाल मिश्र की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र ने सपरिवार बालाजी महाराज की पूजा.अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख.समृद्धि, खुशहाली और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

महामहिम राज्यपाल ने दर्शन उपरांत कहा कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सिद्ध स्थल है, दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मेहंदीपुर बालाजी महाराज की कृपा से आज उनके दर्शन लाभ प्राप्त करने की इच्छा पूरी हुई।
इस अवसर पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, करौली के जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, दौसा के जिला कलक्टर पीयूष सामरिया एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार,उपखंड अधिकारी टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना,तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, सिकराय उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह सहित अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
