करौली।
उपखंड अधिकारी करौली धीरेंन्द्र सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितम्बर को किया जा रहा है। रीट परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की भीड को देखते हुए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की गुरूवार को बैठक आयोजित की गई।

उपस्थित प्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर 26 सितम्बर को करौली उपखंड क्षेत्र में मेडिकल स्टोर, दूध, फल, सब्जी, होटल ढावे, मिष्ठान भंडार, फास्ट फूड (यथा चाट, पकोडी, कचौडी, समोसा आदि), फोटो कॉपी की दुकानें, ईमित्र की दुकानें एवं स्टेशनरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें जायेंगे।
