टोहाना।

जिला फतेहाबाद के उपमंडल टोहाना के गांव हंसेवाला का 30 वर्षीय जवान नायक जयपाल गिल जम्मू के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मंगलवार को उनका शव अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों, प्रशासनिक अधिकारियों व गांव के लोगों ने नम आंखों से दी शहीद को श्रंद्धाजलि

इस दौरान परिजनों, प्रशासनिक अधिकारियों व गांव में बड़ी संख्या में जमा हुए ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी। इस दौरान हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयररमैन सुभाष बराला, स्थानीय विधायक देवेंद्र सिंह बबली के भाई विनोद बबली, प्रशासन की ओर से एसडीएम चिनार चहल, डीएसपी बिरम सिंह, तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार आदि अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर नायक जयपाल गिल के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें नम आंखों से विदा करते हुए श्रद्धांजलि दी।

मंगलवार को जब शहीद जयपाल गिल का तिरंगे में लिपटा हुआ शव सुरेवाला चौक पहुंचा तो क्षेत्र वासियों ने जय जवान के नारे के साथ शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शव पर फूलों की वर्षा की गई। शहीद के 5 वर्षीय पुत्र ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।

https://ullekhnews.com/?p=9094 वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू को 1-10बीघा भूमि आवंटित

शहीद के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन होने के पूर्व सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीय शहीद जयपाल वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था जिसका करीब साढ़े 6 साल पहले विवाह हुआ और एक 5 साल का बेटा भी है। जयपाल के पिता वेद प्रकाश गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं तथा मां गृहिणी है, वहीं जयपाल का बड़ा भाई मनोज बॉक्सर है, जो परिवार के साथ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *