बाड़मेर।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा मंदिर, धर्मशाला एवं वृक्षारोपण हेतु वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू (शिव) को 1-10 बीघा भूमि का कीमतन आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ग्राम मूढणों की ढाणी के खसरा नम्बर 378/206 रकबा 26-02 बीघा भूमि किस्म बारानी अव्वल मे से रकबा 1-10 बीघा भूमि की किस्म खारीज कर तहसीलदार शिव द्वारा प्रस्तावित नक्शें में दर्शाये अनुसार मंदिर, धर्मशाला एवं वृक्षारोपण हेतु वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू (शिव) को कीमतन आवंटन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *