कुरुक्षेत्र। 

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से महुआ खेड़ी, संघौर, मुकुरपुर और बिहोली में सरस्वती चैनल के किनारे पर सरस्वती सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। इन गांवों के अलावा सरस्वती चैनल के किनारे स्थित अन्य गांवों में भी सरस्वती सरोवर का निर्माण करने की योजना है।

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शुक्रवार को देर सायं गांव का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने गांव महुआ खेडी, संघौर, मुकुरपुर और बिहोली का निरीक्षण किया और सरस्वती सरोवर बनाने के स्थल का जायजा लिया। यह सरोवर सरस्वती चैनल के निकट गांव की पंचायती जमीन पर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने कहा कि चारों गांवों में सरस्वती सरोवर बनाने की जगह का निरीक्षण कर लिया गया है। यह चारों स्थल सरस्वती चैनल के किनारों पर स्थित है। इन चारों गांवों में सरस्वती सरोवर बनाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। इन सरोवरों को लेकर बोर्ड के विषय विशेषज्ञों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा।

https://ullekhnews.com/?p=9191 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम का हुआ आयोजन; जानिए क्या था मुख्य उद्देश्य

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार प्राचीन सरस्वती नदी के जल को रिचार्ज करके डार्क जोन की समस्या को दूर किया जाएगा। इन सरोवरों के निर्माण से बारिश का पानी भी एकत्रित किया जाएगा। इससे भूजल के स्तर में सुधार होगा, इसके अलावा लोगों को पानी भी सहजता से मिल पाएगा। इसके लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के सहयोग की भी जरूरत होगी। सभी के सांझे प्रयासों से योजना को अमली जामा भी पहनाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *