हरिद्वार।
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है । ग्राम धनपुरा स्थित कार्यालय पर पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा की प्रेरणा से बड़ी संख्या में महिलाओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी में शामिल हुई महिलाओं को स्वागत करते हुए नरेश शर्मा ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच आई है। उत्तराखंड जैसे राज्य में हर व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली देने के साथ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा 6 महीने में एक लाख रोजगार देने सहित राज्य के समग्र विकास का वादा पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। जिसे पूरा किया जाएगा ।
राज्य के विकास का नया अध्याय लिखने आ रही है आम आदमी पार्टी – नरेश शर्मा नरेश शर्मा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर उत्तराखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया कहा कि सरकारों की गलत नीतियों और अदूरदर्शिता के चलते ही उच्च शिक्षित युवा भी मजदूरी करके जीवन यापन करने को मजबूर हैं लेकिन आम आदमी पार्टी राज्य के विकास का न्याय अध्याय लिखेगी। उन्होंने पार्टी में शामिल हुई महिलाओं को समुचित सम्मान का भरोसा दिलाया।
https://ullekhnews.com/?p=9273 एड्स पीडि़तों की सहायता बारे चलाया गया जागरूकता अभियान
पार्टी में शामिल हुई नीलू देवी और निर्मला देवी ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं। ज्योति और रेनू चौहान ने भाजपा और कांग्रेस पर आम आदमी की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। ममता देवी और शमी देवी ने कहा कि जनता पूरी तरह आम आदमी पार्टी के साथ है। अजय कुमार ने भाजपा पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। नौरंगी और सुमित कुमार ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए विकल्प बची है जिसे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कमल सैनी ने दावा किया कि जल्दी ही और भी लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही जिन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
