बाड़मेर।

जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शनिवार सांय विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सम्पूर्ण तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षार्थियों के परिवहन, ठहराव एवं भोजन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

परीक्षा केंद्रों पर हो चौकसी
शनिवार सांय जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने रामूबाई गणेशमल गोलेछा राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में सुरक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के उपरांत किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अतिरिक्त किसी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर ना ले जाने दी जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने परीक्षा केंद्र पर पार्किंग एवं कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए

इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
इसके उपरांत उन्होंने केंद्रीय बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर यहां परीक्षार्थियों के लिए की गई भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा रसोई में अतिरिक्त भोजन पैकेट की व्यवस्था रखने को कहा।

https://ullekhnews.com/?p=9275 उत्तराखंड में आप का जलवा; भाजपा और कांग्रेस को लगे बड़े झटके

आवास व्यवस्था
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों के ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल एवं किसान भवन का निरीक्षण कर यहां रह रहे परीक्षार्थियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।

परिवहन व्यवस्था
उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए की गई बसों की व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्धारित समय अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *