मेरठ।

विकास भवन सभागार में बैंक की जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। सीडीओ शशांक चैधरी ने बैंक प्रतिनिधियो से सरकारी योजनाओ में सहयोग करने के लिए कहा।

एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि जनपद मेरठ में संचालित बैंक की ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशो) 56.54 है जो कि 60 प्रतिशत होना चाहिए। बैंको को ऋण जमा अनुपात औसत 60 प्रतिशत से कम न रखने के निर्देश दिये गये।

विकास भवन सभागार में बैंक की डीएलआरसी, डीसीसी, डीएलएससी की बैठक में एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि सभी पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संतृप्त किये जाने हेतु संकल्प से समृद्धि तक कैम्प का आयोजन 01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2021 तक मेरठ नगर निगम के द्वारा आयोजित किया जायेगा जिसमें समस्त बैंक के प्रतिनिधि उपरोक्त कार्य करेंगे।

https://ullekhnews.com/?p=9556 शहर में जल्द ही बनने जा रही है शहीदों के नाम से सडक एवॅ शहीद प्रतिमा; जाने क्यों लिया यह फैसला

एलडीएम (लीड बैंक मैनेजर) संजय कुमार ने बताया कि वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत जनपद में रू0 13859.42 करोड के वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष में वर्ष 2021-22 जून तिमाही के दौरान रू0 2300.38 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है जो कि वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत लक्ष्य का 17 प्रतिशत की उपलब्धि है। जनपद मेरठ में संचालित बैंक की औसत ऋण जमा अनुपात 56.54 है जो कि 60 प्रतिशत होना चाहिए।

एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि लघु मध्यम उद्योग (एसएमई) अंतर्गत जनपद में रू0 4700.12 करोड़ के वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष में वर्ष 2021-22 जून तिमाही के दौरान रू0 471.50 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है जो कि वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत लक्ष्य का 10 प्रतिशत की उपलब्धि है। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियो से कहा कि वह अपने-अपने वार्षिक के्रडिट प्लान का लक्ष्य प्राप्त करे।

एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिनांक 10 सितम्बर 2021 तक की अवधि के दौरान कुल 20619 लाभार्थियो को रू0 119.04 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, इनमें शिशु ऋण 17309 लाभार्थियो को रू0 43.17 करोड़, किशोर ऋण में 2847 लाभार्थियो को रू0 39.36 करोड़ एवं तरूण श्रेणी में 463 लाभार्थियो को रू0 36.50 करोड की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि जनपद में 776 शिक्षा ऋण के वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष में वर्ष 2021-22 में जून तिमाही के दौरान 204 शिक्षा ऋण वितरित किये गये जिसमें रू0 8.21 करोड़ की राशि वितरित की गयी है जो कि वार्षिक ऋण योजनान्र्तगत लक्ष्य रू0 61.10 करोड़ का 13 प्रतिशत की उपलब्धि है।

https://ullekhnews.com/?p=9550 दर्ज हुई 230 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण; शिविर लगा कर सुनी लोगों की समस्याएं

एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री जन धन योजना में दिनांक 25 अगस्त 2021 तक 10,21,226 खाता खोले जा चुके है जिनमें 400.97 करोड़ की राशि जमा है। प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत खोले गये खातो में से 8,33,682 खातो में रूपे कार्ड प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई अजय मणीकान्ता, एजीएम केनरा बैंक आर देवराज, डीडीएम नाबार्ड रचित उप्पल, सीओ सिविल लाईन देवेश सिंह, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न बैंको से आये जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *