गाजियाबाद।

तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी का शासन द्वारा ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद उन्हें परियोजना निदेशक अलीगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिला विकास अधिकारी के रूप में जनपद गाजियाबाद में बेहद सशक्त एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दी गई इस नई जिम्मेदारी को वे पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता के साथ निभाएंगे।

कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए और कहा कि किसी भी अधिकारी का कार्य प्रदर्शन उसकी टीम पर भी निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे एक सशक्त टीम मिली जिसके साथ काम करने में उन्हें आत्म संतोष के साथ आनंद की भी प्राप्ति होगी।

https://ullekhnews.com/?p=9560 01 से 09 अक्टूबर तक होगा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत संकल्प से समृद्धि तक कैम्प का आयोजन

उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम को लेकर हमेशा ही सजग और सतर्क रहें, जहां उनकी टीम उनके सहयोगी ही नहीं बल्कि उनके परिवार की तरह हैं। वह प्रयास करेंगे कि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके एवं विकास की गति को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं लेकिन इन सभी योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाना बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *