हरदुआगंज।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद स्तरीय युवा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 08 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे से अग्रसैन इण्टर कॉलेज हरदुआगंज में आयोजित किया जायेगा।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरिप्रेम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, क्सासिकल वोकल, सितारवादन, बांसुरीबादन, बीणावादन, मृदंगम, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिशी नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, कत्थक नृत्य एवं एक्सटेम्पोर के कलाकार प्रतिभाग ले सकेगें।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रतिभागी कलाकार अपना वाद्ययंत्र साथ लायेगें। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा।
डीओपीआरडी ने जनपद के विद्यालय, महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, शासकीय एवं अर्धशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं उपरोक्त कार्यक्रम से जुड़ी निजी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि अपने यहॉ छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए निपुण कलाकारों को सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का कष्ट करें।
सास्कृतिक कार्यक्रम में इच्छुक प्रतिभागी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, कार्यालय में 07 अक्टूबर 2021, मध्यान्ह 12.00 बजे तक रजिस्टेशन करा सकते हैं। कार्यक्रम कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिभागियों द्वारा मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का पूर्णतया पालन किया जायेगा।