कुरुक्षेत्र।
नवीन एवं नवीनीकरण अक्षय ऊर्जा विभाग कुरुक्षेत्र के प्रोजेक्ट आफिसर बलवान सिंह गोलन का परियोजना निदेशक के पद पर प्रमोशन हुआ है। उनकी पदोन्नति पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है। अब परियोजना निदेशक बलवान सिंह गोलन का मुख्यालय पंचकूला नवीन एवं नवीनीकरण अक्षय ऊर्जा विभाग में होगा।
नवनियुक्त परियोजना निदेशक बलवान सिंह गोलन ने कुरुक्षेत्र में प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने के लिए अहम भूमिका अदा की है।
परियोजना निदेशक बलवान सिंह की इन उपलब्धियों के कारण ही 1992 से 1996 तक लगातार जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। परियोजना निदेशक बलवान सिंह गोलन ने वीरवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में रहकर उनका प्रयास रहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। वर्ष 1999 में सूर्य ग्रहण मेले में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा वर्ष 2000, वर्ष 2001 में 17वें हरियाणा राज्य खेल महाकुम्भों में, वर्ष 2003 में एडीसी राजीव रंजन, वर्ष 2014 में जिला प्रशासन, वर्ष 2005 में जिला प्रशासन, वर्ष 2009 में गीता जयंती उत्सव में प्रदर्शनी लगाने, वर्ष 2009 में तत्कालीन उपायुक्त सुमेधा कटारिया द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में ही लाडवा विधानसभा के चुनाव करवाने, बीस सूत्री कार्यक्रम की वार्षिक प्रगति, वर्ष 2009 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए, जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा, 26 जनवरी 2012, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2015, स्वतंत्रता समारोह 2015, 26 जनवरी 2016, अक्षय ऊर्जा विभाग की तरफ से वर्ष 2016, वर्ष 2019 में स्वच्छ शक्ति 2019 तथा वर्ष 2020 में राजकीय कार्यालयों में एलईडी लाइट स्थापित करवाने के लिए सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।