रुद्रप्रयाग।
केदार धाम में यात्रा हेतु ई. पास आवष्यक: गोयल।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि धाम में यात्रा अथवा ठहरने हेतु ई. पास होना आवश्यक है।

पत्रकार वार्ता के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जानकारी।
उन्होंने बताया कि बिना ई. पास के श्रद्धालुओं का धाम में प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। साथ ही कहा कि ई. पास केवल देवस्थानम बोर्ड की बेवसाइट से ही जारी किया जाता है। उन्होंने धाम में यात्रा करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अन्य किसी भी माध्यम से ई. पास नहीं बनाए जा रहे हैं। अतः इसको लेकर किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार अथवा गलत सूचनाओं के बहकावे में न आएं।
