बरेली।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर सिंगल यूज प्लास्टिक की शव यात्रा का मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा झंडी दिखाकर ए टू जेड संस्था को रीसाइक्लिंग हेतु हैंड ओवर किया गया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए समस्त ग्रामों से पंचायती राज विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सभी के सामने होंगे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिए अत्यंत भी हानिकारक है। प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग होने वाले रसायन शरीर के लिए विषाक्त एवं हानिकारक होते हैं। यह सीधे संपर्क में आकर तमाम प्रकार की बीमारियों को जन्म देते हैं। प्लास्टिक अपना बुरा प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते सचेत नहीं हुए तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।

https://ullekhnews.com/?p=9698 उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों को लगे बड़े झटके; प्रदेश में जारी है बदलाव की बयार

मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने कहा कि भौतिकवादी युग में प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है।व्यस्तता भरी दिनचर्या में दूध, तेल, आटा, चावल, मसाले, ड्रिंक, स्नेक्स, दवाओं आदि को लाने ले जाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग हो रहा है। लोग अनजान हैं और शायद जानना भी नहीं चाहते कि वर्तमान एवं भविष्य में इसके क्या दुष्परिणाम सामने होंगे। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बाजार जाते समय थैला अवश्य ले जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें।

जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जयसवाल ने बताया 4000 प्लास्टिक की बोरी जो 867 ग्राम पंचायत से इकट्ठा कर कर मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का वजन लगभग 40 टन है। अब यह अभियान एसबीएम फेस टू के अंतर्गत आगे भी चलता रहेगा और जनसहभागिता प्राप्त करते हुए हर गांव को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *