मेरठ।

मेरठ, सहारनपुर, बरेली एवं मुरादाबाद मण्डलों की मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2021 का आयोजन एन0आई0सी0 में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें चारों मण्डल के मण्डलायुक्त/जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों, संयुक्त कृषि निदेशको/उप कृषि निदेशकों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मण्डलायुक्त, मेरठ महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में पैरावेट के कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराने हेतु शासन को सुझाव दिया गया ताकि सही प्रकार से गायों का गर्भाधान कराया जा सकें, जिससे गायों में गर्भाधान के समय होने वाली त्रुटियों से गायों को बाँझपन से बचाया जा सके।

साथ ही साथ आयुक्त महोदय द्वारा फसल विविधिकरण पर जोर दिया गया, मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने हेतु खाली पड़े तालाबों अथवा कृषकों द्वारा स्वयं अपने खेत में मिट्टी की खुदाई कराये गये गहरे पड़े खेतों में मछली पालन कराने पर भी जोर दिया गया। समस्त जिलाधिकारियों द्वारा भी अपने जनपद की रबी रणनिति एवं समस्याओं से शासन को अवगत कराया गया। गोष्ठी में कृषकों द्वारा उठायी गई समस्यओं का निदान कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव(कृषि)/ कृषि निदेशक द्वारा कराया गयाध् कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

https://ullekhnews.com/?p=9696 मंडलायुक्त ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शवयात्रा को दिखाई हरी झंडी; अधिक जानकारी के लिए पढ़े खबर

गोष्ठी के अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय द्वारा सुझाव दिया गया कि कृषि हेतु जिले वार/क्षेत्रवार माइक्रोंप्लान तैयार करें, जिसमें उत्पादन से लेकर मार्केटिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिग आदि का समावेश सुनिश्चित किया जाए।

उपरोक्त के अतिरिक्त गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मण्डल, मेरठ डा0 अमरनाथ मिश्रा, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) मेरठ मण्डल शैलेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक बृजेश चन्द, जिला कृषि अधिकारी मेरठ प्रमोद सिरोही, कृषि रक्षा अधिकारी मेरठ अमरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *