मेरठ।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि 02 अक्टूबर 2021 को 152वें गांधी जयन्ती समारोह वैष्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिषा-निर्देषों जैसे-माॅस्क/फेस कवर प्रयोग, सैनेटाईजेषन व सोषल डिस्टेनसिंग आदि का कडाई से अनुपालन सुनिष्चित करते हुये सम्मानपूर्वक आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

सभी सरकारी कार्यालयों में होगा ध्वाजारोहण व माल्यार्पण-जिलाधिकारी
उन्होेने बताया कि शहीद स्मारक भैंसाली ग्राउंड पर प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण/राष्ट्रगान होगा। सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर प्रातः 08.00 बजे ध्वजारोहण व महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण/माल्यार्पण एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। गांधी आश्रम पर प्रातः 11.00 बजे चरखा कताई तथा शहीद स्मारक पर 06.00 बजे दीप प्रज्जवलित किया जायेगा।
02 अक्टूबर गांधी जयंती पर जनपद में रहेगा मद्यनिषेध लागू-जिलाधिकारी
उन्होने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को शांति एवं कानून व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देष पुलिस अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने बताया कि बताया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा जहाॅ-जहाॅ स्थित है उनकी साज-सज्जा एवं माल्यार्पण सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 02 अक्टूबर 2021 गंाधी जयंती के अवसर पर जनपद में मद्यनिषेध रहेगा तथा जिला मद्यनिषेध अधिकारी मद्यनिषेध के कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला आबकारी अधिकारी उनको यथोचित सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी महाविद्यालय/कालेज/स्कूलो के प्रधानाचार्यो को निर्देशित करेंगे कि ड़िग्री एवं इंटर कालेजो के छात्रो को गांधी जयंती के संबंध में बतायेंगे कि महापुरूषो का इतिहास में क्या योगदान रहा है। उन्होने बताया कि गांधी जयंती के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र में नगर निगम तथा कैन्ट क्षेत्र में सफाई, पेयजल, पथप्रकाष की व्यवस्था सुनिष्चित की जाये। उन्होने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर मेरठ महानगर में निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है।
