हरिद्वार।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन स्वयं सेवीयो के साथ मिलकर भगवानपुर.ब्लाक के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज मे किया गया।

इस अभियान का नेतृत्व भगवानपुर.ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साक्षी सैनी.एवम् एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी यशेंद्र सैनी ने किया। इस अभियान में कुल 32 किलो प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर उसका सफल निस्तारण मशीन तकनीक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यत: प्रधानाचार्य शिवचरण राठौर , रोहित चौहान,गुरमीत चौहान पूर्व NYV जसवंत सिंह, ,उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो को सफाई के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही जैविक ,अजविक कुडे के प्रबंधन के बारे में समझाया गया।

https://ullekhnews.com/?p=9869 प्रदेश में विकास कार्य के लिए एवं वैश्य समाज का नाम ऊंचा करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का हुआ सम्मान

कैसे हम प्लास्टिक मुक्त वातावरण बना सकते है, गीला एवम् सूखा कूड़ा का प्रबंधन कैसे करे, इन सभी बिंदुओं को समझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *