अलीगढ़।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से प्रदेश के 75 हजार लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर कमिश्नरी सभागार में सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर मोहम्मद फुरकान विधायक संजीव राजा ने जनपद के 1300 पात्र परिवारों को लाभान्वित करते हुए प्रतीक स्वरूप 08 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार के सभी सदस्यों के सपनों को जोड़कर ही घर बनता है, घर मात्र एक इमारत नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना मात्र एक योजना नहीं है, यह इसके माध्यम से पैसा सीधा आपके बैंक खातों में भेजा जा रहा है ताकि आप अपने सपनों का घर अपने हिसाब से बना सके। जो अब तक झुग्गी-झोंपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे थे ऐसे 03 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों का इस योजना के माध्यम से अपना घर बनाने का सपना साकार हुआ। अकेले उत्तर प्रदेश में 42 लाख से अधिक आवासों के लिए धनराशि आवंटित की गयी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद सभी को उनका घर मिलने का सपना 2014 के बाद साकार होना शुरू हुआ। अब टोकन मनी नहीं बल्कि पूर्ण आवास निर्माण के लिए धनराशि प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण में 42 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध करा चुके हैं, जिनमें से 17 लाख आवास शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक सभी के सर पर छत उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया गया था, उत्तर प्रदेश उसमें मजबूती के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर मोहम्मद फुरकान एवं विधायक संजीव राजा ने लाभार्थियों को चाबी सौंपते हुए ने कहा कि यह सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार चाहती है कि कोई भी खुले आसमान के नीचे न रहे, सबका अपना पक्का मकान हो और वह सम्मान से अपना जीवन-यापन करे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने पात्र लाभार्थियों को पक्के घरों में रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बरसात में अब उनका मकान नहीं टपकेगा। अधिकारी द्वय ने सभी लाभार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से वह बहुत बड़ी धनराशि को बचाकर अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

https://ullekhnews.com/?p=9873 बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प; 1 दिन में 32 किलो प्लास्टिक का किया निस्तारण

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके पास नगर निगम या नगर निकाय सीमा क्षेत्र में अपनी निर्विवादित भूमि है और वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भू-स्वामित्व का अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र डूडा कार्यालय या सम्बन्धित नगर निकाय मंं जमा कर सकते हैं। जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा पात्रता की जांच के उपरान्त पात्र होने की दशा में प्रधानमंत्री योजना शहरी का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

इनको मिली प्रधानमंत्री आवास की चाबी:

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक स्वरूप 08 महिला लाभार्थियों पुष्पा देवी पत्नी नेमपाल सिंह, छोटी देवी पत्नी पप्पू, रिंकी देवी पत्नी सुखवीर, नन्नी देवी पत्नी गयाप्रसाद, रूवी देवी पत्नी शहजाद, कमलेश देवी पत्नी नेम सिंह, नगीना देवी पत्नी राजकुमार एवं रीना देवी पत्नी कालू को उनके आवासों की चाबी सौंपकर मकान की सुपुर्दगी की गयी।

नगर निगम के साथ ही नगर निकायों के लाभार्थी भी हुए लाभान्वित:*

नगर निगम 250, नगर पालिका परिषद अतरौली एवं खैर 100-100, नगर पंचायत बेसवां, छर्रा, इगलास, जलाली, जट्टारी, कौड़ियागंज, पिलखना एवं विजयगढ़ 100-100 के साथ ही नगर पंचायत हरदुआगज के 50 लाभार्थियों सहित जनपद के कुल 1300 परिवारों को पक्के मकान की चाबी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, पीओ डूडा प्रभात कुमार मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, प्रवीन राज सिंह सहित पार्षदगण एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *