RBI Monetary Policy Today:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के तीसरे दिन आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 4% पर अपरिवर्तित रखी है।

वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर अपरिवर्तित है। यानी मौजूद ब्याज दर पर लोन मिलता रहेगा। बढ़ती महंगाई में यह आम लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट की तरह होगा। केंद्रीय बैंक ने लगातार सात बार से रेपो दर को 4 प्रतिशत के निचले स्तर पर बनाए रखा है।

https://ullekhnews.com/?p=9980 आईपीएल 2021: K.K.R ने R.R को 86 रन से दी मात; मैच हाइलाइट्स

पिछली बैठक के दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि आरबीआई आर्थिक विकास का समर्थन करने के लिए जब तक आवश्यक हो, तब तक इस तरह सपोर्ट करने के लिए तैयार है। बता दें, आरबीआई की दर निर्धारण समिति एमपीसी ने बुधवार को तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया था, जिसका आज आखिरी दिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *