भगवानपुर।
संवाददाता:-विशाल धीमान
विधानसभा भगवानपुर के गांव सुनेहटी आलापुर में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को मिला दलित समाज का समर्थन। कहा तन मन धन से साथ।

विधानसभा भगवानपुर के गांव सुनेहटी आलापुर में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया वहां उनका फूल मालाएँ पहनाकर सभी ने जोरदार स्वागत किया।
वहां पहुंचकर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा की पहले से कहीं जादा बढ चढ कर लोगों मे उत्साह है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी लोगों एकत्रित होकर अपने भाई अपने बेटे को 2022 विधानसभा के चुनाव में जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे आने वाले समय में आप सभी लोगों को अवगत करा दूंगा कि विधानसभा में जिस प्रकार से सुरेंद्र राकेश के समय में विकास की गंगा बहती थी उसी प्रकार से आपके हर प्रकार से विकास की गंगा बहेगी यह वादा आपसे है मेरा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलूंगा।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि में अपने सभी बुजुर्गों और नौजवान साथियों व युवा भाइयों को देख रहा हूँ विधानसभा के प्रत्येक गांव में नल पानी सड़क से त्रस्त है जिसके जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि हैं। अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो इस बार विधानसभा में परिवर्तन करना होगा और अपने भाई और बेटे को आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
इस दौरान नीटू उर्फ मांगेराम,नकली राम ,धर्म सिंह ,विश्वास , राजेंद्र ,गुड्डू ,राकेश ,बालेश कश्यप ,राजेश कश्यप, रविदत्त, देशराज,आयुष,शीशपाल,बाबू राम,सूरजभान,नारायण,भीम चौधरी,नीटू कुमार, सौरभ कुमार ,राहुल ,पंकज कुमार ,सतबीर कुमार,भीम सिंह , और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
