कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। भारत में नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 1193 हो गई है। वहीं ब्रिटेन में बुधवार को कोविड के 1,83,037 मामले दर्ज किए गए। अमेरिका में भी कोरोना केस में तेजी आई है। भारत में चार लाख 88 हजार नए मामले सामने आए। इस बीच एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रोन के लक्षण के बारे में बताया है व लोगों को सावधान रहने को कहा है।

रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर चकत्ते हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स इसे कोविड के नए वैरिएंट का लक्षण बता रहे हैं। इसके कारण हथेली और तलवे में सबसे अधिक जलन और खुजली होती है।

Omicron Symptoms:
ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर किशोरों में अधिक समस्या देखी जा रही है। डॉक्टर डेविड लॉयड के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित 15 प्रतिशत युवकों की स्किन पर चकत्ते देखे गए। इसके अलावा थकान, सिरदर्द और भूख लगने की परेशानी हुई। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रमुख लक्षणों में नाक बहना, गले में चुभन, छींक, पीठ के नीचे दर्द, मांसपेशियों में दर्द और पसीना आना है।

विशेषज्ञों का कहना है अब तक सामने आए अधिकतर ओमिक्रॉन के मामले में बहुत माइल्ड नेचर की डिजीज सामने आ रही है। कई केसों में लंग्स में पैचेज देखने को मिले हैं, लेकिन कोई बड़ा नुकसान अभी नहीं हो रहा है, यह शुरुआती डाटा है, हमें यह देखने के लिए और इंतजार करना होगा कि अगर भारी संख्या में केस आते हैं तो क्या सभी माइल्ड नेचर के ही होंगे डेल्टा में भी शुरुआत में इतनी सीरियस डिजीज नहीं देखी गई थी, बाद में जब केस की संख्या बढ़ी तब सीरियस नेचर के केस ज्यादा उभरकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *