नारनौल।

हरियाणा के नारनौल मे स्थित एक आश्रम के भंडारे में शामिल होने हरिद्वार से पहुची एक साध्वी को बंधक बनाकर कई दिन तक गेंगरेप किया गया। पुलिस द्वारा मंदिर के महंत और उसके 3 सेवकों के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है

पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

आपको बता दे की हरिद्वार से एक साध्वी को भंडारे के निमंत्रण के बहाने महेंद्रगढ़ बुलाया गया था। वह 2 फरवरी को नारनौल पहुंच गई। दो दिन साध्वी मंदिर में रही। साध्वी का आरोप है कि 4 फरवरी को मंदिर के महंत ने उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चार दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। महंत ने बार बार उससे रेप किया।

साध्वी ने सेवको पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंत के तीन सेवक आश्रम का पहरा देते थे महंत जब रेप करता था तो वह कमरे के बाहर बैठ जाते थे, ताकि कोई अंदर न आए। 8 फरवरी को उसे डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर रोडवेज बस में बैठा दिया गया साध्वी ने हरिद्वार पहुंच कर आपबीती बयां की तो उसे मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा गया। साध्वी ने वापस जाकर महेंद्रगढ़ शहर थाना में शिकायत की।

एसएचओ अश्विनी कुमार ने बताया कि साध्वी की शिकायत के आधार पर एक मंदिर के महंत और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साध्वी के साथ जहां पर रेप हुआ, उन स्थानों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ साध्वी का कहना है कि महंत बड़ा प्रभावशाली है और उस पर कई लोग मामला वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

https://ullekhnews.com/?p=13298शराब तस्कर को गुंडा एक्ट के तहत 1 माह के लिए किया जिला बदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *