पंजाब

प्रधानमंत्री मोदी की जालंधर में एक बड़ी चुनावी रैली में पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे। मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस की चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अपने दर्द को भी बयां कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह रैली के बाद जालंधर में स्थित शक्तिपीठ माता त्रिपुरमालिनी के दर्शन को जाना चाहते थे, लेकिन पंजाब की पुलिस ने उन्हें मना कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूवर्क नमन करता हूं। मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद मैं देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं। देवी जी का आशीर्वाद लूं, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलीकॉप्टर से चले जाइए।’
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने इसी को लेकर पंजाब की सरकार पर निशाना साधा। कहा, ‘अब ये हाल है यहां सरकार की। लेकिन मैं मां के पास दोबारा जरूर आऊंगा। मां के चरणों में सिर छुकाकर आशीर्वाद लूंगा।’

इसके पहले पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री का दौरा था, लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें बीच में ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। तब प्रधानमंत्री मोदी सुबह बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का काफिला बीच में रोक दिया था। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक रेड जोन स्थित फ्लाईओवर पर फंसे रह गए थे। बाद में उन्हें बिना कार्यक्रम में शामिल हुए वापस जाना पड़ा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले फिर एक विवाद खड़ा हो गया। दरअसल पीएम के दौरे के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके। चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। वहीं चन्नी ने इस पूरे विवाद पर कहा कि राजनीति के कारण उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए नहीं जाने देना ठीक नहीं है। चन्नी ने कहा कि मैं सुबह 11 बजे ऊना में था लेकिन अचानक होशियारपुर के लिए उड़ान भरने की अनुमति पीएम मोदी के दौरे के कारण नो-फ्लाई जोन घोषित कर अस्वीकार कर दी गई। मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाया। मुझे उतरने की इजाजत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *