हरिद्वार।

रविदास जयंती के अवसर पर जगजीतपुर स्थित रविदास मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए रानीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने संत शिरोमणी रविदास को नमन करते हुए कहा कि तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति व वर्ण के आधार पर भेदभाव जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए संत रविदास ने समाज को समरसता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं सदैव समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में भाईचार विकसित करने में सहयोग करना चाहिए।

संत रविदास ने दिया समाज को समरसता का संदेश-राजबीर सिंह चौहान

जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि संत रविदास का मानना था कि यदि मन पवित्र होगा तो ईश्वर अपने आप मिल जाएंगे। इसलिए मन को पवित्र बनाए रखें। संसार को निष्काम भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। संत रविदास ने समाज में फैली भेदभाव जैसी बुराइयों को दूर करने में अहम योगदान किया। समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि और धर्म की भेद भावना से ऊपर उठकर संसार को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी को आदर्श समाज निर्माण में सहयोग करना चाहिए।

पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास का मानना था कि जन्म जाति आधारित वर्ण व्यवस्था को नकारते हुए सिर्फ इंसानियत को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। यही संदेश संत रविदास अपने जीवन काल में देते रहे हैं, हमें उनका अनुसरण करते हुए ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर देवेश बर्मन, उमेश, अजीत कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, नरेश सेमवाल, अमित कुमार, सरवन सिंह, संजीत, मोनू, बसंत, महेश चंद, सार्थक, रवि, बलराम, संजय आदि सहित बड़ी संख्या में जगजीतपुर ग्रामवासी मौजूद रहे।

https://ullekhnews.com/?p=13291पथरी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो पांच सौ ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *