मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पिता बेटी का पवित्र रिश्ता कलंकित होने के साथ ही शर्मसार हुआ है। पिता जबरन दो नाबालिग बेटियों के साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म कर रहा था।

बेटियों को होटल में कमरा बुककर ले जाता और रेप करता था। बेटियों की मां की शिकायत पर पुलिस ने होटल के कमरे से पिता को गिरफ्तार किया है। बेटी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मेडिकल व 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया है।

सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान है हवशी पिता:
बेटियों से रेप में गिरफ्तार पिता केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स से सेवानिवृत्त है। रिटायर्ड जवान की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दो बेटी व एक बेटा है। पिछले लगभग दो सालों से पिता अनंत जबरन दोनों नाबालिग बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसकी शिकायत जब स्वयं दोनों बेटियों ने ही की तो वह अचंभित रह गई। इसके बाद उसके व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा अनंत को कई बार समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया। परंतु अनंत नहीं मान रहा था। लोकलाज के मारे परिवार के लोग शांत रहे।

होटलों में कमरे बुक करा बेटियों को ले जाता था:
अनंत की पत्नी ने बताया कि घर में इस मामले पर कलह होने के बाद अनंत दोनों बेटियों को बारी बारी से होटलों में ले जाया करता था। जहां पूरी रात अय्याशी करने के बाद फिर वापस घर लौट जाता था। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। अनंत जबरन बड़ी बेटी को साथ में लेकर घर से निकला। पता चला कि उसने शहर के एक होटल में बेटी के साथ कमरा बुक कर रखा था। मां की बर्दाश्त की सीमा पार कर गई तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से अय्याश पिता को बेटी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े: 👉सुबह-सुबह एक साथ 3 चचेरे भाइयों की मौत, शादी में शामिल होकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर।

पत्नी ने पति के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग:

पत्नी ने अय्याश पति के विरुद्ध पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे पति व पिता को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि आने वाली नस्लें इससे सीख ले सके। कहा कि अनंत ने तो पिता और पुत्री के पवित्र रिश्ते को पूरी तरह से अपवित्र कर दिया है।

वहीं एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लड़की का मेडिकल व 164 के तहत बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *