लक्सर।
प्रशासन ने अली चौक बाजार सहित व्यस्त बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल सीओ हेमेन्द्र सिंह नेगी ने पुलिस बल के साथ नगर के व्यस्त चौक बाजार, इस्माईल पुर रोड,मेन बाजार में दोपहर बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
प्रशासन के बुलडोजर के साथ बाजार पहुंचते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया। दो दिन पूर्व प्रशासन में कारोबारियों से प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण हटाने को कहा था। एसडीएम ने अली चौक बाजार, इस्माईल पुर रोड और मेन बाजार क्षेत्र में प्रतिष्ठानों के सामने और नालियों पर किया गया अतिक्रमण बुलडोजर के माध्यम से हटा दिया।
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। नगर के प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार के स्थाई और अस्थाई अवरोध अतिक्रमण मानकर हटाए जाएंगे।
ये भी पढ़े: जानलेवा हमला करने वाले 3 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।