हरिद्वार।
थाना झबरेडा को वादी ट्रक ड्राईवर विपिन काम्बोज द्वारा सूचना दी गई कि वह अपना ट्रक लेकर बिहारीगढ से झबरेडा आ रहा था तभी डेलना चौक पर 7से 8 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लूट का प्रयास किया गया विरोध करने पर अभियुक्तो द्वारा मेरे उपर तमंचे से तीन बार फायर कर जान लेवा हमला कर फरार हो गए।
तथा व्यक्तियो द्वारा ही भागते हुए आगे जाकर बिजली मीटर रीडर श्री अरुण कुमार निवासी लोदीवाला थाना झबरेडा हरिद्वार को तमंचा दिखाकर उनका मोबाईल फोन ओप्पो एफ -15 लूट लिया गया । जिस पर थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0स0 302/22 धारा 147/149/323/307 भादवि व मु0अ0सं0 301/22 धारा 395/506 भादवि पंजीकृत किया गया।

जिस पर पुलिस ने अभियुक्तो की धर पकड के लिए टीम गठित कर सिसिवी फुटेज कंघाले व आस पास के लोगो से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के बाद मानकपुर मे हरचन्दपुर बिलासपुर रोड पर चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों आशु व अंकित उर्फ मोती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो का बाबा गैंग के नाम से एक ग्रुप है। जिसका लीडर शुभम राजा है और ग्रुप मे हमारे अन्य साथी पुनित, प्रवीण , तरुण , हर्षित, शंकर है। हम लोग मौज मस्ती के लिए अपने खर्चे चलाने को इस तरह की घटना करते है।
इसके अतिरिक्त अभि0 अंकित द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि माह दिसम्बर 2021 मे अपने साथियो रोहित उर्फ बिल्ला , रजत , विशाल, सौरभ आदि के साथ मिलकर लक्सर मे भुन्नी गांव के पास बादल पुत्र चन्द्रपाल निवासी लक्सर के साथ मारपीट कर उसकी मो0सा0 लूट ली थी तथा भागते समय उस पर गोली मार दी थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त सम्बन्ध कोतवाली लक्सर मे मु0अ0सं0 909/21 धारा 147/148/149/323/394/307 भादवि पंजीकृत है। जिसमे काफी लम्बे समय से अंकित उपरोक्त फरार चला रहा है।
ये भी पढ़े: 👉मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तहसील हरिद्वार में हुआ तहसील दिवस का आयोजन।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
(1) आशु पुत्र विजयपाल निवासी लालवाला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0
(2) अंकित उर्फ मोती पुत्र मेघराज निवासी अय्यापुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार
प्रकाश मे आये अभि0गण
(1) शुभम उर्फ राजापुत्र रमेश निवासी बाहुपुर नगली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
(2)पुनीत उर्फ कार्तिक पुत्र योगेश निवासी ग्राम डेलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
(3) प्रवीण निवासी सढौली जिला सहारनपुर उ0प्र0
(4) तरुण उर्फ सागर पुत्र सतीश निवासी मुडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
(5)हर्षित उर्फ रावण पुत्र जुगेन्द्र निवासी मुडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
(6)शंकर निवासी अमोली थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0
:- बरामदगी
(1) दो अद्द तमंचे .315 बोर 04 अद्द जिन्दा कार0 .315 बोर , 01 अद्द आधार कार्ड ।
ये भी पढ़े: 👉कश्मीरी ब्राह्मणों पर टारगेट किलिंग के विरोध में ब्राह्मण समाज महासंघ का धरना प्रदर्शन।
पुलिस टीम
SO श्री संजीव थपलियाल
SI नरेंद्र रावत
SI हाकम सिहं
SI मनोज रावत
Si विपिन कुमार
SI संजय पुनिया
का0 595 जितेंद्र
कां0 71 रणवीर
कां0 455 नूरहसन
का0 1147 मुकेश नौटियाल
का0 1046 देवेन्द्र
सीआईयू टीम
उ0नि0 जहांगीर अली (प्रभारी)
HCP अहसान
HC सुन्दर लाल
का0 अशोक
का0 सुरेश रमोला
का0 कपिल
का0 नितिन
का0 रविन्द्र खत्री
का0 महिपाल
का0 वसीम
ये भी पढ़े: 👉अग्निपथ योजना के विरोध में आज रहेगा ‘बिहार बंद’, इन राजनीतिक दलों ने दिया अपना समर्थन।
