ऋषिकेश।

ऋषिकेश के वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर संगठन के वार्षिक स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ऋषिकेश स्थित व्यापार सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर ब्रह्म कुमार शर्मा, महासचिव नरेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पीडी अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय गोयल, उप महासचिव दिनेश मुदगिल, सचिव नरेश गर्ग, उप सचिव हरीश अरोड़ा को शपथ दिलाई।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा में सराहनीय कार्य किया गया है।

https://ullekhnews.com/?p=7711 हरिद्वार के पथरी क्षेत्र मैं पीडब्ल्यूडी विभाग से लाखों रुपए के बजट से इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में हमारे वरिष्ठ जन अपनी सहभागिता दिखा कर युवाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।उन्होंने कहा की जिस समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान होता है वह समाज संस्कारवान बनता है,हमारी संस्कृति में बड़ों का सम्मान करना सिखाया है। हमें अपने बुजुर्गों का हमेशा आदर करना चाहिए।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से लाभ उठा सकता है।

उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने यह साबित कर दिया है कि समाज में अच्छे कार्य करने के लिए उम्र कभी भी बाधा नहीं रहती और सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज हित में निरंतर कार्य कर सकते हैं।श्री अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने वरिष्ठों को सम्मान देना समय की आवश्यकता है जिन्होंने हमारे भविष्य को अच्छा करने के लिए अपना वर्तमान हम पर न्योछावर कर दिया उन वरिष्ठ नागरिकों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी आरती बहन, संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरीश ढींगरा, पूर्व महासचिव एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीडी तिवारी, के एस राणा, कमला प्रसाद, सत्येंद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *