हरिद्वार।
शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर प्रथम बार जिला कारागार हरिद्वार में माता की चौकी का आयोजन हुआ वरिष्ठ जेल अधीक्षक, प्रादेशिक पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज आर्य की प्रेरणा से शहर व्यापार मण्डल के सौजन्य से हुए दिव्य कार्यक्रम में अमित शर्मा जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान, शहर अध्यक्ष व्यापार मंडल सागर कुमार, महामंत्री हरविंदर, अर्पित तुम्बडिया , राजीव तुम्बडिया , सुधीर श्रोत्रिय, कर्मेन्द्र वीर सैनी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अमित शर्मा जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान ने कहा कि निश्चित ही नव प्रयोग करने का रिकॉर्ड कार्य वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है। कारागार में अनुशासन सहित मानवता जीवंत हो रही है। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सागर कुमार ने कहा, जेल में बंद जरूरत मन्द बन्दियों को निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता दी जाएगी व शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर समय समय पर जेल प्रशासन को सहयोग करता रहेगा।
अंत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने सभी आगन्तुकों का आभारः व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मकता का संचार करना ही हमारा उद्देश्य है, कारागार में ऐसे कार्यक्रम बन्दियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं, जेल प्रशासन की ओर राम लीला मंचन जेल में प्रस्तावित है।
https://ullekhnews.com/?p=10052 कुट्टू का आटा खाने से लोग पडे बीमार लोगों में मची अफरा-तफरी
स्वास्थ्य शिविर आदि का भी निरन्तर आयोजन चल रहा है, वरिष्ठ अधीक्षक होने के नाते हम बन्दियों को बेहतर माहौल और अनुशासन का पालन कराने को प्रतिबद्ध हैं, बन्दी सरताज़ ने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये पर शानदार प्रस्तुति दी। माता की चौकी मण्डली ने अंत में वरिष्ठ अधीक्षक महोदय से माता की आरती करा , चौकी सम्पन्न कराई, भारी संख्या में बन्दियों द्वारा चौकी में भजन संध्या की।