नई दिल्ली।
12 जनवरी हर साल देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस ( National Youth Day ) के तौर पर मनाता है। कोलकाता में जन्मे विवेकानंद की आज 159वीं जयंती है, जो दुनियाभर में अपनी फिलोसॉफी के लिए फेमस भी हुए, उनके जीवन को खास मानते हुए भारत सरकार द्वारा 12 जनवरी 1984 से उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा हुई और अगले साल से ही यह एक परंपरा बन गई।
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत
दर्शन, धर्म,साहित्य, वेद, पुराण, उपनिषद से लेकर कानून जैसे विषयों की अच्छी समझ रखने वाले स्वामी विवेकानंद का मानना था कि प्रेरित युवा ही देश की असली शक्ति है, युवा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं, यहां देखें स्वामी विवेकानंद के कुछ प्रेरणादायक वाक्य जो आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं;
- खुद पर विश्वास करे बिना आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते
- उठा, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको
- युवा पीढ़ी या आधुनिक पीढ़ी सिंह (शेर) की भांति सभी समस्याओं से लड़ सकती है
- साहसी युवाओं, विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो- महान कार्य करने के लिए धरती पर आए हो चाहे वज्र गिरे तो भी निडर हो खड़े हो जाना और काम में लग जाना, साहसी बनो
- जो तु्म्हें गाली दे, तुम उन्हें आशीर्वाद देना, वो तुम्हारे झूठे अभिमान को निकालकर तुम्हारी ही मदद कर रहे हैं
स्वामी विवेकानंद के ओजपूर्ण विचार हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं इसलिए साल 1985 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया। 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में जन्में स्वामी विवेकानंद बेहद कम उम्र में विश्व विख्यात प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु बन गए थे।