लखनऊ ।

पुष्पेन्द्र यादव

उन्नाव की एक महिला ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश की। उसने सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। वहां मौजूद एसीपी हजरतगंज की टीम ने उसे तुरन्त ही पकड़ लिया जिससे वह ऐसा नहीं कर सकी। उसने आरोप लगाया कि उन्नाव की सदर कोतवाली की पुलिस आरोपियों के खिलाफ दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। इस वजह से ही उसकी बेटी का 50 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। एसीपी हजरतगंज की सूचना पर महिला को उन्नाव पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया।

उन्नाव स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाले मुकेश की पत्नी रीता देवी ने पिछले महीने आठ दिसम्बर को सपा कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बेटी को अगवा कर लिया है। इस सम्बन्ध में सदर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। रीता ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यमंत्री का बेटा होने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कराये 48 दिन हो गये हैं। एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला की बेटी गायब होने के मामले की जांच सीओ सिटी उन्नाव कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह कई बार सीओ से मिल चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर ही वह शाम करीब चार बजे सपा कार्यालय के सामने पहुंच गयी थी।काफिला निकलते ही आत्मदाह की कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला निकलते ही महिला ने सामने कूद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पर, एसीपी की टीम ने तुरन्त ही उसे पकड़ लिया और किनारे ले गये। महिला थाने में उससे पूछताछ की गई।

छह बार डीएम व पांच बार एसपी से मिली

पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और बेटी की बरामदगी के लिये डीएम से छह बार, एसपी उन्नाव व सीओ से पांच-पांच बार मिल चुकी है। पर हर बार उसे आश्वासन ही मिला। पीड़िता ने बताया कि वह स्थानीय विधायक पंकज से भी तीन बार मिल चुकी है। पर, हुआ कुछ नहीं। उसकी बेटी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

भाजपा ने किया महिला के आत्मदाह का वीडियो ट्वीट

सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर लखनऊ पहुंच कर अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने महिला की आत्मदाह की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो भाजपा ने भी सपा सरकार पर वीडियो के जरिए अखिलेश पर तंज कसा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, “समाजवाद का समाज के प्रति असंवेदनशीलता तो देखिये..सपा नेता के पुत्र रजोल सिंह ने बेटी को बंधक बनाया हुआ है, न्याय के लिए माँ जब सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश जी से मिलने आई तो अखिलेश जी ने पीड़िता की मां से मिलने के बजाय उन्हें घसीट कर के हटवा दिया..समाजवाद का यही न्याय मॉडल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *